पहसा। रतनपुरा बाजार स्थित मां काली माता मंदिर परिसर में सदस्यता महाअभियान के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने दो सितंबर को सबकी सदस्यता शून्य कर दी। सभी अपने सदस्यता का नवीनीकरण करा रहे हैं। मौके पर सैकड़ों युवाओं एवं महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि विपक्ष के नेता मात्र भ्रम और अफवाह फैलाकर डबल इंजन की सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। डबल इंजन की सरकार में जितना कार्य हुआ है, उतना कार्य अबतक कभी नहीं हुआ। ऐसे में आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आप विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें।
एके शर्मा ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात, राहत सामग्री किट का किया वितरण
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला महामंत्री राकेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र राय, राघवेंद्र शर्मा, मुन्ना खरवार, प्रेम कुमार गौड़, नीतीश गौड़, जोतेश्रवर सिंह आदि रहे।