Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार विकास और जनकल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने आज मऊ जनपद भ्रमण के दौरान नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से 43 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से 17 नए कार्यों का शिलान्यास किया।इन लोकार्पित कार्यों में सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, सड़कों पर इंटरलॉकिंग, नालियों का निर्माण, वाटर कूलर की स्थापना, तथा तिरंगा रोशनी सहित हाई मास्ट लाइट लगाने जैसे जनसुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन कार्यों से मोहम्मदाबाद नगर की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। हर नगर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और समृद्ध बनाना हमारा संकल्प है। इस समय जिस तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, वह हमारी सरकार के लोक कल्याणकारी दृष्टिकोण का प्रमाण है।

उन्होंने (AK Sharma)  कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी कार्यसंस्कृति है। नगर पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, सड़क और प्रकाश व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों का जीवन और बेहतर हो सके।

श्री शर्मा (AK Sharma)  ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में योजनाबद्ध विकास के लिए पर्याप्त बजट और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर निकायों को आत्मनिर्भर एवं उत्तरदायी बनाने के लिए आधुनिक प्रबंधन प्रणाली अपनाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma)  ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने नगरवासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश, स्वच्छता और समृद्धि का पर्व है। जब हमारा नगर स्वच्छ, उज्ज्वल और व्यवस्थित होगा, तभी यह पर्व वास्तविक अर्थों में सार्थक होगा।इससे पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने प्राथमिक पाठशाला कोईरियापार में आरएसएस के विजयदशमी उत्सव पर संचालन कार्यक्रम में भी सहभागिता की।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,संबंधित अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version