Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेवा के साथ संगठन में भी माहिर निकले ए के शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के ठेकेदारों के समर्थक एक विधायक के प्रश्न के उत्तर में आज प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के तीखे तेवर देखने को मिले।

उन्होंने बताया कि  2017 के पहले के ठेकेदारों और 2017 के बाद के ठेकेदारों की ये लड़ाई है। इसे विधान सभा में नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने यह कहते हुए सपा विधायकों को झाड़ दिया कि अनर्गल बातें करके आप दबाव नहीं डाल सकते। ये पूरा ठेका  2017-18 से चल रहा है। हमारे समय का नहीं है। लेकिन पाँच सालों में इसमें कोई गड़बड़ी होने की रिपीड़्ट नहीं आई है।

YouTube video player

इसके साथ ही विपक्षी विधायकों को उन्होंने आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी पार्टी के ठेकेदारों एवं अन्य कंपनियों को भी कई काम मिले हैं। किसको कौन सा काम मिला ये स्थानीय निर्णय का विषय है।

‘बादशाह’ की सुरक्षा में सेंध, ‘मन्नत’ में घुसे दो अजनबी

उन्होंने (AK Sharma)  कहा कि इन सब में कोई गड़बड़ी नहीं है तो हम सिर्फ़ इसलिए उसका टेंडर रद्द नहीं कर सकते कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है। सपा के लोग नहीं चाहते कि भाजपा के कार्यकर्ता ईमानदारी से अपनी आजीविका कमाएँ।

Exit mobile version