तमकुहीरोड। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने बुधवार को श्रीकृष्ण गौशाला में 21 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत वाली कुल 67 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से सेवरही व तमकुहीराज नगर पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। नगर निकायों में मूलभूत जरूरतों को पूरा करना व घर-घर बिजली पहुंचाना प्राथमिकता है।
नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला कर हर वर्ग को लाभ देने में जुटी है। गरीब परिवारों को सुरक्षा के साथ सुविधाएं मुहैया करना शासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश विकास की नई पहचान स्थापित करते हुए कृतिमान बना रहा है। नगर विकास उर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश व देश को विकसीत करने में विकास कार्य मैं किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पहले कुडे़ के ढेर ब गंदगी का अम्बार हुआ करता था आज वह रमणिक स्थल और अमृत सरोवर बन रहे है।
उन्होंने (AK Sharma) तमकुहीराज के विधायक डॉ असीम कुमार की प्रशंसा करते हुआ कहा कि यह जब भी मिलते क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के साथ ही विकास कार्यों को लेकर जनता से किये गए वादे को पूरा करने हेतु सतत प्रयास करते रहे है। इसके साथ ही जनता के मूलभूत समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। आवश्यकता है उसे धरातल पर सही तरीके से उतारने की।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने गोशाला में गायों की पूजा कर उन्हें गुड़ व चना खिलाया। उसके बाद उन्होंने सेवरही नगर पंचायत में 8,66,61000 रुपये की लागत की 26 परियोजनाओं और तमकुहीराज नगर पंचायत में 7,05,50000 रुपये की लागत की 22 परियोजना और सेवरही के 1,31, 81000 रुपये की लागत से बनने वाली सात और तमकुहीराज में 4,26,93000 रुपये की लागत से बनने वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम को देवरिया सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी, तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार, हाटा के विधायक मोहन वर्मा, पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, चेयरमैन सोनिया जायसवाल, प्रतिनिधि त्रिभुवन जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू राय आदि ने संबोधित किया।
जहां पहले गंदगी का साम्राज्य था, आज सुंदर सेल्फी पॉइंट बन गया : एके शर्मा
इस दौरान कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सभासद बैजनाथ वर्मा, पप्पू जायसवाल, सुमित रौनियार, प्रमोद मद्धेशिया, अजय गुप्ता, ब्यास निषाद, सुभाष यादव, आशीष वर्मा, सुधीर तिवारी, नगीना प्रसाद, लव जायसवाल, अशोक वर्मा, आलोक जायसवाल, सुजीत कुमार, दिनेश वर्मा, दीपक जायसवाल, फारूक अली ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सेवरही के ईओ रवि पटेल, ईओ अमित सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, तमजुहीराज के चेयरमैन जेपी गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत राय, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रामसेवक राम, एसडीओ रामशब्द मौजूद रहे।