लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दोनों विभागों का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इस अवसर पर उनके विभागीय राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू एवं सोमेन्द्र तोमर के साथ दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार सिन्हा तथा डॉ. रजनीश दूबे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संगठन एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति को और व्यवहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है : उच्च शिक्षा मंत्री
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की देश एवं प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका होगी। दोनों विभागों का देश की जीडीपी में प्रमुख योगदान है तथा नागरिकों के जीवन स्तर से जुड़े हुए हैं। रोजगार और निवेश बढ़ाने में भी इन विभागों की प्रमुख भूमिका है और क्षेत्र विकास व आधुनिकता के परिचायक के रूप में माने जाते हैं।
उन्होंने नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के महत्व को समझते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुशलता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया। उन्होेंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों के विकास एवं प्रगति से ही नये भारत व नये प्रदेश का निर्माण होगा, जिससे लोगों के जीवन स्तर में बेहतरी और खुशहाली आयेगी।








