नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिग्गज क्रिकेटर्स आईपीएल टीमों के प्लेइंग इलेवन काे भी चुन रहे हैं।
अश्विन-अजिंक्य रहाणे के टीम में होने से दिल्ली कैपिटल्स को सता रही किस बात की चिंता
आकाश चोपड़ा ने इस टीम में हैरानी भरा फैसला लेते हुए दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाज में से एक क्रिस गेल को नहीं चुना है। यह इसलिए भी चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि वो गेल ही हैं जिनके नाम आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी(175 रन) दर्ज है। यहीं नहीं इस बार गेल के पास टी-20 फॉर्मेट में 1000 छक्कों का आंकड़ा छूने का बेहतरीन मौका रहेगा।
गौतम गंभीर : मोहम्मद नबी जिसे टैलेंट होने के बाद भी कम आंका गया
आकाश ने किंग्स इलेवन पंजाब की इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने दो खिलाड़ियों का विकल्प दिया। इसमें करुण नायर और मंदीप सिंह का नाम शामिल है। मिडिल ऑर्डर में आकाश ने निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान को चुना।