Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट टी-20 टीम

Aakash Chopra Team

आकाश चोपड़ा टीम

नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा अक्सर क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीते एक दशक की बेस्ट टी-20 टीम का चयन किया है। उनकी इस टीम में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

हालांकि उन्होंने कप्तानी के सिलेक्शन के बाद अपने काफी फैन्स को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।

भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कंगारू टीम के प्रदर्शन पर भड़के एलन बॉर्डर

आकाश ने इस टीम की सलामी जोड़ी के लिए भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के कप्तान आरोन फिंच को चुना है। इस टीम में तीसरे नंबर के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को चुना है।

चौथे नंबर के लिए आकाश ने पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर भरोसा जताया है। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के जोस बटलर को चुना है जबकि छठे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल उनकी पहली पसंद रहे हैं। सातवें नंबर पर आकाश ने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को चुना हैं।

Exit mobile version