आमिर खान के साथ फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (Three Idiots) में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा (Akhil Mishra) की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। अखिल मिश्रा हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। खबर है कि बिल्डिंग से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करीबा दोस्त ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है। अखिल मिश्रा ने फिल्मों से लेकर कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड में शोक का माहौल है।
फिल्म थ्री इडियट्स (Three Idiots) में अखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था। आमिर खान की इस फिल्म में दुबे जी का रोल काफी मजेदार था। इसके अलावा उन्होंने उतरन सीरियल में उमेद सिंह बुदेला का रोल प्ले किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। अखिल मिश्रा ने सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, भंवर, उड़ान, भारत एक खोज और रजनी जैसे सीरियल्स में काम किया है।
अखिल मिश्रा ( Akhil Mishra ) ने इन फिल्मों में किया काम
डॉन अब्बा और हजारों ख्वाहिशें ऐसी में रोल प्ले करने वाले अखिल मिश्रा एक मंझे हुए कलाकार थे। उनकी पत्नी सुजैन बर्नेट जर्मनी से हैं। पति की अचानक मौत से एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अखिल मिश्रा ( Akhil Mishra ) ने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम मंजू मिश्रा था, जिनसे तलाक हो गया था। इसके बाद 2009 में अखिल मिश्रा ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन से शादी कर ली। सुजैन कसौटी जिंदगी की, ये रिश्ता क्या कहलाता है और सावधान इंडिया में काम कर चुकी हैं।
सीएम शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण
अखिल मिश्रा की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ थी। उन्होंने अपनी पत्नी को हिंदी और एक्टिंग के गुर सिखाए। अखिल मिश्रा बतौर एक्टिंग कोच भी काम किया करते थे। उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘मजनू की जूलियट’ में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि इसकी कहानी भी लिखी थी। आज एक्टर के यूं दुनिया को अलविदा कहने से उनके फैंस दुखी हैं।