मऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे, लेकिन भाजपा सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए। सभी माफिया और अपराधी जेल में हैं। उन्होंने सपा को माफिया और अपराधियों की समर्थक पार्टी बताते हुए कहा कि यदि सपा सरकार आई तो ये सभी माफिया फिर जेल से बाहर आ जाएंगे।
अमित शाह ने रानीपुर की जनसभा में राजा नहुष, मां सीता, मां वनदेवी की धरती एवं राम और परशुराम के मिलन की पवित्र भूमि दोहरीघाट को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी पूनम सरोज को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान को प्रोत्साहित करने वाला शासन चाहिए या कश्मीर को भारत का अंग बनाने वाला शासन चाहिए।
यूपी में निवेश आयेगा तो युवाओं को रोजगार भी मिलेगा : अमित शाह
शाह ने कहा कि यही जिला है, यही भूमि है, यही पूर्वांचल है, जहां कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी। हत्यारे खुली जीप पर एके-47 लेकर घूम रहे थे। मैं पूछता हूं, बताओ, अतीक, मुख्तार और आजम कहां है। योगी सरकार ने माफिया को चुन-चुन कर समाप्त किया है। अगर आपने गलती से साइकिल की सवारी की तो ये जेल से बाहर आ जाएंगे।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपके समय में मऊ में कर्फ्यू लगा था। यहां दंगे होते थे। एक बार और भाजपा को जीता दो पांच साल क्या, दस साल तक दंगे नहीं होंगे। 70 साल तक गरीबों के लिए कुछ नहीं हुआ, बिजली रानी आती थीं क्या, अब 24 घंटे बिजली भाजपा सरकार में मिलती है।
अखिलेश के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है जिसमें न मैं हूं और न आप हो : अमित शाह
शाह ने कहा कि कोविड टीका बनाने पर मोदी जी ने वैज्ञानिकों को ट्वीट करके धन्यवाद दिया, जबकि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि यह मोदी का टीका है, मत लिजिए, फंस जाएंगे। फिर रात के अंधेरे में अखिलेश ने खुद टीका लगवाए। शाह ने कहा कि मित्रों ये अखिलेश बाबू के चश्में में दो कांच लगा है। एक कांच में एक ही जाति दिखाई पड़ती है और दूसरे कांच में एक ही धर्म दिखाई पड़ता है। चुनावी जनसभा को मुहम्मदाबाद गोहना की भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज ने भी संबोधित किया।