Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कौन जाने ये सरकार है या गुनाह में हिस्सेदार है…’, पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर सरकार को घेरते हुए कहा, भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है और जो पुलिसवाले ईमानदारी-ज़िम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कौन जाने ये सरकार है या गुनाह में हिस्सेदार है। उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग़ के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है। फ़तेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गयी ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गयी है।

ASI ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या, बैरक में मिला शव; पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उन्होंने (Akhilesh Yadav) आगे लिखा, उप्र में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में ज़मीनों पर क़ब्ज़े, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं। हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं। भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है और जो पुलिसवाले ईमानदारी-ज़िम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।

उप्र में अस्थायी पुलिस प्रमुख होने की वजह से जुर्म स्थायी हो गया है। पचासों पायदान नीचे के कनिष्ठों को वरिष्ठ पदों पर बैठाकर अच्छे पुलिस अधिकारियों से पदोन्नति के अवसर छीनकर उनका मनोबल तोड़ा गया है, इसीलिए उप्र में क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत अवस्था है। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

Exit mobile version