उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान यादव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उन्हें मिलने का समय दिया। ऐसा लग रहा है कि उनसे बार-बार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ का पर्व शिकायतें व्यक्त करने का नहीं होता, बल्कि संतों से आशीर्वाद लेने का होता है।
ममता मौत में भी करती हैं तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति : अमित शाह
कुंभ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु मेले की व्यवस्थाओं के बारे में शिकायत नहीं करेगा। वह तो मात्र तीर्थ का आनंद लेगा और गंगा स्नान करेगा। उल्लेखनीय कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है।
इसी क्रम में 25 अप्रैल को रुद्रपुर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चैधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इसमें आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।