प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अखिलेश यादव ने त्रिवेणी संगम में पहुंचकर जब डुबकी लगाई, उस समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहे। इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर आस्था की डुबकी लगाई थी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐसे में अब संगम में डुबकी लगाकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। महाकुंभ स्नान के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने 11 डुबकी लगाई है। दरअसल, सपा अध्यक्ष रविवार को प्रयागराज पहुंचे। संगम नगरी पहुंचने के बाद वे सीधे संगम तट पहुंचे। वहां समर्थकों के साथ संगम में डुबकी लगाई।
वहीं, प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर लगातार सवाल उठ रहे थे। अब अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में स्नान कर बीजेपी पर पलटवार किया है।
बीजेपी ने साधा अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर निशाना
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के संगम मे स्नान करके पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, उम्मीद है कि संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित शांत हो जाएगा। गंगा जी में स्नान के बाद मन को शांति मिलती है। अब शायद अखिलेश यादव के मन को शांति मिल जानी चाहिए, क्योंकि पिछले एक महीने से अखिलेश महाकुंभ को लेकर अनर्गल मिथ्या प्रलाप कर रहे थे।
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर संस्कृत में गूंजी महाकुम्भ के स्वर्गलोक की आभा
उन्होंने कहा कि अखिलेश हर वक्त कुंभ का अपमान करने की कोशिश करते थे। आज उन्होंने अपनी आंखों से सारी व्यवस्थाएं देखीं हैं तो उम्मीद है कि अब कुंभ को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे, लोगों को डराना बंद करेंगे। कुंभ की व्यवस्था की तारीफ में कुछ शब्द लिखेंगे।