Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश यादव का आरोप- मेरे हेलिकॉप्टर को बिना वजह रोका गया

नई दिल्ली। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर उनके हेलिकॉप्टर को रोककर रखने का आरोप लगाया है। बता दें कि 1 बजे करीब मुजफ्फरनगर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह अबतक दिल्ली में हैं। इसपर अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कहा गया है कि उनको मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है।’

बता दें कि अखिलेश यादव और RLD के जयंत चौधरी को आज दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी।

अब्दुल्ला आज़म ने मुरादाबाद कमिश्नर पर लगाया आरोप, कही ये बात

इसमें पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में 1.10 पर होनी थी, जो कि वहीं हो सकी है। वहीं दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 3.30 पर मेरठ में होनी है।

Exit mobile version