भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में एक नेक काम के जरिए अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने एक बूढ़ी महिला और उनकी पोती की मदद की। बता दे कि ये वृद्ध महिला कौशल्या देवी और उनकी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार आर्थिक तंगी के कारण शौचालय में रहने को मजबूर हैं। जहां एक अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद दी। अक्षरा ने वृद्ध महिला के इस हाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह घटना रोंगटे खड़े कर देने जैसा है।
डेथ एनिवर्सरी से पहले मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह को किया याद
अक्षरा ने कहा कि ‘मैं शॉक्ड हूं कि इस बूढ़ी मां के पास रहने को घर नहीं। मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली। यह जानकर बेहद दुख हुआ कि एक बूढ़ी मां के पास घर नहीं है और वह इतनी गरीब है कि उनके पास सर छिपाने को छत नहीं है न ही उनके बुढ़ापे का कोई सहारा है। बस वे बिना मां बाप की 8 वर्षीय पोती के साथ रहने को मजबूर है। आज मैं यहां आकर उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी। साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आये’।