Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय और विद्युत साथ डिस्कवरी के शो ‘इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर’ में

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार

मुंबई| डिस्कवरी चैनल (discovery Channel) पर आ रहे शो ‘इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर’ (‘India’s Unlimited Warrior’) में पहली बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) एक साथ दिखाई देंगे। विद्युत ने ट्विटर पर शो के प्रोमो का वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। यह इंडिया का पहला ऐसा शो है, जिसमें सुपरहीरो की तलाश की जा रही है।

अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज के अगले हफ्ते ही होंगी ‘RRR’रिलीज

प्रोमो को शेयर करते हुए विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) ने लिखा कि योद्धा वह है जो अपने शरीर में हर चीज का अनुभव करता है, यह जानते हे कि यह उनका अपना अनुभव है।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को शो में शामिल करना बहुत ही मजेदार होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 11 मार्च को शो में स्पेशल गेस्ट की तरह हिस्सा लेंगे।

विद्युत जामवाल खास अंदाज में लेंगे गर्लफ्रेंड संग सात फेरे, शेयर किया वेडिंग प्लान

विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal)  जैसे ही ट्विटर पर शो का वीडियो शेयर किया फैंस उसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। दोनों खिलाड़ियों के एक साथ स्क्रीन पर आने से फैंस खुश हैं। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि किसी फिल्म में ना सही पर एक साथ दोनों खिलाड़ियों को देखने का मौका तो मिला। वहीं, कई फैंस ने दोनों को बधाई दी।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने बताया कि मैं नौ साल का था जब मैंने मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करना शुरू किया था और आज मेरे पास जो कुछ भी है वो इसी की वजह से है। जब शो के निर्माता मेरे पास आए और इस शो के बारे में बताया तो मैं उसी वक्त इससे प्रभावित हो गया था। यह रियलिटी शोज में अलग से स्टैंड आउट करेगा और मुझे यकीन है कि दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

अभिनेता विद्युत जामवाल भी कोरोना की जंग में आए आगे

विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) ने कहा कि इस शो में डोजो मास्टर की भूमिका निभाना मेरे लिए समृद्ध की बात है क्योंकि मैंने इस विषय को जिया है। मेरा काम परम योद्धा की खोज करना है। ऐसा व्यक्ति जो किसी भी क्षण अपने मन, शरीर और आत्मा के साथ सब कुछ अनुभव करता है। शो को बनाने के लिए हमने कलारीपयट्टू से क्राव मागा तक शोध किया। इस शो का कॉन्सेप्ट एकदम अलग है, जिसके लिए बहुत रिसर्च की गई है।

विद्युत जामवाल ने अनोखे अंदाज में फिट रहने की दी सलाह, वीडियो हुआ वायरल

भारत को अपना अगला महायुद्धा देने के लिए, बेस फिल्म्स द्वारा निर्मित श्रृंखा में विद्युत जामवाल डोजो मास्टर की भूमिका में होंगे, जो एक फाइट कैंप की कमान संभालेंगे। उनके साथ शिफू कनिष्क, शॉन कोबर, बी गुयेन एके किलर बी और माइकेल हॉट मेंटर्स की भूमिका में रहेंगे। शो का प्रीमियर 4 मार्च को डिस्कवरी प्लस पर हुआ था और इसका टीवी पर प्रीमियर 14 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर होगा।

Exit mobile version