मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद फिल्मों में नजर आते रहते हैं. वो इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर कहलाए जाते हैं. हाल ही में वो फिल्म ‘लक्ष्मी’ में एक्टिंग करते दिखे थे. और अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की भी घोषणा कर दी है. दिवाली के इस ख़ास मौके पर अक्षय ने अपने फैन्स को तोहफा देते हुए अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में देश में मिले 44,684 नये पॉजिटिव केसेस
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘राम सेतु’ की जानकारी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर में प्रभु राम की तस्वीर लगी हुई है और उसक नीचे अक्षय कुमार राम सेतु पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में अक्षय का लुक बेहद ही अलग और कमाल का है.फोटो पर लिखा हुआ है: ‘सच या कल्पना.’
View this post on Instagram
अक्षय ने पोस्टर के साथ लिखा, ‘इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाया, जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखें. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है राम सेतु आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं.’
View this post on Instagram
अक्षय अब जल्द ही अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने व्यूवरशिप के मामले में सुशांत की फिल्म दिल बेचारा को भी पीछे छोड़ दिया है.