Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फैन की 3 साल की कड़ी मेहनत को देख इंप्रेस हुए अक्षय कुमार

Akshay Kumar impressed by Fan's hard work of 3 years

Akshay Kumar impressed by Fan's hard work of 3 years

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और  ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे 53 साल की उम्र में भी उनका एनर्जी लेवल आज के युवाओं से कई गुना ज्यादा है। उनपर उम्र का असर दिखने की बजाय वह और भी एक्टिव और यंग दिखने लगे हैं। अपनी फिटनेस के लिए जाने, जाने वाले अभिनेता हाल ही में अपने फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया हैं। उन्होंने न सिर्फ वीडियो शेयर किया बल्कि अपने फैन की तारीफ भी की हैं।

दरअसल, इस फैन ने एक्टर के हैंडस्टेंड वीडियो (Handstand Video) को देखकर खुद बहुत अच्छी कोशिश की है, जिसको देखकर एक्टर ने उसकी तारीफ की है। वीडियो को शेयर कर हुए अक्षय के फैन अरमान खान ने लिखा, ‘मेरा पहला हैंडस्टैंड वीडियो साल 2018 में बनाया गया था। जब मैंने पहली बार अक्षय कुमार को हैंडस्टैंड करते देखा था। मैंने दिन रात सीखा और आखिरकार कई दिनों बाद मैंने एक नया वीडियो बनाया’।

अनुष्का शर्मा और साक्षी स्कूल डेज से जानती है एक दूसरे को, सामने आई तस्वीरें

वीडियो को रिट्वीट करते हुए उन्होंने फैन की शानदार अंदाज में तारीफ करते हुए लिखा- ‘गुड गोइंग अरमान! ये जानकर खुशी हुई कि आप प्रयास करते रहे और ये एक बहुत अच्छा उदाहरण है प्रैक्टिस से परफेक्ट बनने का’। अक्षय का ये रिप्लाई तेजी से सोशल मीडिया पर छा रहा है। फैंस हमेशा की तरह से एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार के अंदाज के दीवाने हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

Exit mobile version