Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय कुमार फिल्म रक्षाबन्धन में एक नए अंदाज में आएंगे नजर

Akshay Kumar will be seen in a new style in the film Rakshabandhan

Akshay Kumar will be seen in a new style in the film Rakshabandhan

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अक्षय ने अपने करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है। हम सब ये जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार हर एक खास विषय पर आधारित फिल्म करते हैं। इसी को देखते हुए अब अक्षय बहनों के लिए रक्षाबंधन फिल्म का तोहफा लेकर आए हैं। इस फिल्म में अक्षय फिर से एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। जब से अक्षय की आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की गई है ये मूवी सुर्खियों में है। अब फैंस के सामने इस फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही हैं। अक्षय ने फैंस को बताया है कि आज से उन्होंने इस स्पेशल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

साजिद नाडियाडवाला जल्द ही अक्षय कुमार और अहान शेट्टी के साथ करेंगे काम

अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देने के साथ ही अपनी बहन अल्का के नाम एक खास मैसेज भी लिखा है। एक्टर का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें अक्षय 4 बहनों से घिरे नजर आ रहे हैं। अब इतना साफ है कि ये फिल्म पर्दे पर धमाल करने वाली है। फिल्म भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को फैंस के सामने पेश करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर उतरने की उम्मीद है। कयास है कि फिल्म 2022 में रक्षाबंधन पर ही रिलीज की जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रक्षाबंधन को निर्देशक आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं जिसमें दीपिका खन्ना, सादिय खातीब, स्मृति श्रीकांत समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।

 

Exit mobile version