लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आज व्हाट्सएप चैट बाट लांच किया है। लांच किये गये चैट बाट का नंबर +91 522 233 6810 है।
व्हाट्सएप चैट बाट गुरूवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने लांच किया। व्हाट्सेप चैट बोट द्वारा यूपीएसईई 2020 के प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी के उत्तर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से रियल टाइम उपलब्ध कराएगा। यदि कोई अभ्यर्थी अपने यूपीएसईई 2020 के रजिस्टर्ड मोबाइल द्वारा व्हाट्सेप चैट बोट पर प्रश्न करेगा तो व्हाट्सेप चैट बाट द्वारा सम्बंधित जानकारी क्षण मात्र में उपलब्ध करवाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा धौनी के नाम पत्र, आपके संन्यास से भारतीय निराश
बाट के माध्यम से अभ्यर्थी किसी भी समय परीक्षा, एप्लीकेशन नम्बर, परीक्षा परिणाम एवं काउंसलिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी अपने किसी अन्य मोबाइल नंबर से व्हाटसेप चैट बोट पर कोई प्रश्न करेगा तो उसे जेनेरिक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी जैसे-परीक्षा तिथि, काउंसलिंग आदि।
विगत वर्षों में यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हजारों की संख्या में प्रश्न एवं किए जाते थे जिसका उत्तर हेल्पलाइन द्वारा भी तत्काल प्रभाव से देना कठिन कार्य होता था। परन्तु व्हाट्सेप चैट बाट के शुभारम्भ से सभी प्रश्नों के उत्तर देना तत्काल प्रभाव से दिए जाने संभव हो सकेंगे।
सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें: हेमंत
डॉ . एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 की एमटेक, एमआर्क, एमफार्म, एमडेस एवं एमयूआरपी की दिनांक 11 अगस्त, 2020 को आयोजित ऑनलाइन प्रोक्टरर्ड प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि एमटेक, एमआर्क, एमफार्म, एमडेस एवं एमयूआरपी के लिए लगभग 1700 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था, जिसके सापेक्ष 1668 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएसईई के बीटेक, बीफार्म, बीआर्क, बीडेस, एमबीए, एमसीए, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 20 सितम्बर को होना निर्धारित है।