Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अल-कायदा और तालिबान में है गहरे रिश्ते, अलग नहीं हुए हैं : सालेह

Amarullah Saleh

Amarullah Saleh

अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने रविवार को कहा कि तालिबान और अल-कायदा में अभी भी गहरे रिश्ते हैं और यह अलग नहीं हुए हैं।

श्री सालेह ने ट्विटर पर कहा कि अफगानिस्तान सेना ने तालिबान के अल कायदा से संबंध तोड़ने के वादे के बाद तालिबान के गढ़ में अल कायदा के तीन आतंकवादियों को ढेर किया था।

पूड़ी का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार व बेटे को पीटा, खौलते तेल में गिरकर झुलसे

रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह बताया था कि तालिबान ग्रुप के साथ विस्फोट लगाते अल कायदा के चार आतंकवादियों को हेलमांड के नावा जिले में हवाई हमला कर ढेर कर दिया गया था।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि अल कायदा के आतंकवादी तालिबान के गढ़ में अभी भी मौजूद हैं और तालिबान के सहयोग के साथ सेना के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह सबूत हैं कि तालिबान के अल कायदा सहित आतंकवादी संगठनों से रिश्ते हैं।

Exit mobile version