नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए खूब सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टग्राम एकाउंट अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। फोटो में अलाया फर्नीचरवाला बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनका बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है।
शाहरुख खान को अमिताभ बच्चन संग ‘मोहब्बतें’ का पहला सीन करते वक्त हुआ था कैसा अहसास?
अलाया एफ ने सनग्लासेस पहन रखे हैं और वह बोट पर खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर लोग कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। यह तस्वीर उनके दुबई वेकेशन की है, जहां पर वह हाल ही में एक शादी अटेंड करने के लिए अपने दोस्तों के साथ गई थीं।
बताते चलें कि अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू की बेटी का रोल प्ले किया था हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को जमकर सराहा गया। इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया था और इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। अलाया एफ दिग्गज एक्टर कबीर बेदी की पोती और पूजा बेदी की बेटी हैं।