लखनऊ। हजरतगंज इलाके में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है, युवक शराब पीने का आदि था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी हजरतगंज ने बताया कि राम शंकर बाजपेई लेन निवासी संगमलाल गुप्ता चाय का ठेला लगाते हैं। उनका 35 वर्षीय पुत्र विपिन बेरोजगार था। शुक्रवार की रात्रि विपिन शराब के नशे में धुत होकर घर आया था और बगैर खाना खाए अपने कमरे में चला गया था। शनिवार सुबह तक विपिन कमरे से नहीं निकला।
इस पर मां उसे जगाने पहुंची। कमरे अंदर से बंद था। मां ने झरोखे से झांककर कमरे में देखा। कमरे का नजारा देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। विपिन का शव साडी के फंदे से कमरे की छत पर लगे पंखे में लटक रहा था।
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि विपिन शराब पीने का आदि था।