नई दिल्ली| बिग बॉस-14 कंटेस्टेंट्स जैस्मीन भसीन और निक्की तंबोली के बीच तनातनी दर्शकों का ध्यान खींच रही है। इस बीच अली गोनी ने निक्की तंबोली के लिए सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में अली की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के लिए निक्की ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद अली ने एक ट्वीट में निक्की को फटकार लगाई है।
बिग बॉस 14 शो के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के संचालक जैस्मीन और निक्की के बीच फिर से तनातनी देखने को मिली। इस दौरान निक्की ने जैस्मीन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। निक्की ने भी जैस्मीन को ताना मारा कि अगर उन्होंने पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल किया होता, तो वह भी अब उसकी तरह एक फ्रेश फ्रेशर होतीं। निक्की के बर्ताव से जैस्मीन दुखी होकर लिविंग रूम में जाकर रोने लगती हैं।
वजन कम करने को लेकर बोलीं कंगना रनौत – यह काम किसी सजा से कम नहीं
एक्टर अली गोनी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के सपोर्ट में लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। अली ने एक ट्वीट में लिखा- “सॉरी बहन लास्ट एक ट्वीट में तुम्हें सेल्फ रिस्पेक्ट रखने को बोला था। क्योंकि तुम में रिस्पेक्ट नाम की चीज ही नहीं है। लग रहा था कि एक दिन मुंह खोलोगी और गटर निकलेगा और वही हुआ निक्की तंबोली। जैस्मीन भसीन मैं तुम्हें महसूस कर सकता हूं। आप एक रॉकस्टार हैं।”








