बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. बतौर एक्ट्रेस वे फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित ही नहीं हुई हैं, बल्कि उन्होंने अपना एक प्रशंसनीय मुकाम बना लिया है. वे अब फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
आलिया ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘डार्लिंग्स’ के सेट की अपनी ब्लैक एंड व्हाइट इमेज शेयर की है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ”डार्लिंग्स’ के सेट का पहला दिन, बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म है, लेकिन मैं पहले और हमेशा एक एक्टर रहूंगी. इस फिल्म को लेकर मैं बहुत ही नर्वस हूं. मैं नहीं जानती कि यह क्या है. जब भी मैं कोई नहीं फिल्म शुरू करती हूं तो उससे एक रात पहले मेरी बॉडी में नर्वस होने के कारण झुनझुनी सी रहती है. मैं सपना देखती हूं कि मैं स्क्रिप्ट की लाइन को गलत बोल रही हूं. मैं चिड़चिड़ी हो जाती हूं. लेट होने के डर से मैं 15 मिनट पहले सेट पर पहुंच जाती हूं!’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मेरा अनुमान है कि यह भावना कभी दूर नहीं होगी.. और ऐसा होना भी नहीं चाहिए. और ऐसा महसूस होने का कारण यह है कि आप काम की बहुत परवाह करते हैं. उन्होंने फैंस से उन्हें विश करने को कहा है. (उन्होंने फैंस से कहा है कि उन्हें अपने को-स्टार्स को मैच करने के लिए उनकी शुभकामनाओं की जरूरत है.)’
काम की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी कई फिल्मों पर काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की एक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और एस. एस. राजामौली की ‘आरआरआर’ में भी दिखाई देंगी. ‘ब्रह्मास्त्र’ में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी.