Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलिया भट्ट ने पूरी की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दे इस फिल्म की शूटिंग तब रुक गई थी, जब आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को कोरोना हो गया था। हालांकि अब वह दोनों ठीक हो गए है। इसके बावजूद फिल्म शूट नहीं हो पा रही थी। फिल्म में आलिया भट्ट का छोटा सा काम और एक गाना बाकी रह गया था लेकिन अब संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर फिल्म पूरी कर ली है। खबर मिली है कि फिल्म की बची हुई शूटिंग को मुंबई के फिल्म सिटी में पूरा कर लिया गया है। लेकिन संजय लीला भंसाली अब आराम नहीं करेंगे। यह भी खबर मिली है कि संजय लीला भंसाली अपनी आगामी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग इसी सेट पर शुरू करने जा रहे हैं। सेट को थोड़ा सा मॉडिफाई किया जाएगा। ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग सभी नियमों का पालन कर शुरू किया जाएगा। इसका निर्माण संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और इसका निर्देशन विभु पूरी कर रहे हैं।

शोएब ने दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर को बताया गलत, बोले जब भी….

सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी करना सरल नहीं था, खासकर अंतिम चरण। डेल्टा वायरस महाराष्ट्र में फैल रहा है और इसके चलते फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोग डरे हुए हैं। हम बस आशा कर सकते हैं।  एक केस से भी परिस्थिति गंभीर हो जाती हैं।’आलिया भट्ट फिल्म अभिनेत्री हैं। वह जल्द ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ बुडापेस्ट जाने वाली है। इसके पहले उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है।

 

 

Exit mobile version