मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapur) के साथ रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं।इसी बीच आलिया ने सोशल मीडिया पर पति रणबीर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट इस फोटो में रणबीर, आलिया को किस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, होम। और इनफिनिटी वाला इमोजी भी बनाया है।
रणबीर कपूर ने कहा है कि आलिया भट्ट से शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद हसीन और खूबसूरत हो गई है। वह रोजमर्रा के कामों के लिए भी पूरी तरह से आलिया पर ही निर्भर हो गए हैं।
रणबीर को हर वक्त नजरों के सामने चाहिए आलिया भट्ट, बोले- वो न हो तो बाथरूम….
यदि मुझे ये नहीं पता होता कि आलिया कहां हैं तो मैं ना बाथरूम जाता हूं और ना ही कुछ खाता हूं। मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि आलिया मेरे पास रहे। ये मायने नहीं रखता है कि हम एक दूसरे के साथ रोमांस करें या बात करें, वो बस मेरे पास बैठी होना चाहिए।