जहरीली शराब कांड में अवैध फैक्टरी का संचालक शिवकुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। देर रात पुलिस की एक टीम उसे गैर जनपद से यहां लेकर पहुंच गई थी और पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि वह हाथरस के सिकंदराराऊ से भी अवैध शराब फैक्टरी संचालन के मुकदमे में वांछित है और इस धंधे का पेशेवर है।
मूल रूप से हाथरस के हसायन के रहना वाला शिवकुमार अपने थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विषय में 50 हजार के इनामी अपराधी विपिन उर्फ ओमवीर यादव ने गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी दी थी कि शिवकुमार यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। उसकी जेल में उससे वर्ष 2018 में मुलाकात हुई।
शराब पीकर पति की हैवानियत, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली कील
उसी ने उसे शराब फैक्टरी चलाने का आइडिया दिया। इसके बाद उन्होंने जेल से छूटकर यह धंधा शुरू कर दिया। धंधे में सभी लोग हिस्सेदार थे। मगर फैक्टरी संचालन का जिम्मा शिवकुमार का ही था। तभी से पुलिस उसे तलाश रही थी। मंगलवार देर शाम उसको पकड़ने में सफलता मिल गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूछताछ जारी है। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
पनैठी पर सीओ दफ्तर भी, नहीं लगी फैक्टरी की भनक
अकराबाद के पनैठी चौकी क्षेत्र के गांव अधौन में जो अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी गई है। वह चौकी से कुछ ही दूरी पर है। चौकी पर ही दो माह से सीओ का भी दफ्तर चलता है। पुलिस महकमे में इसे लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि चौकी स्टाफ के साथ-साथ सीओ कार्यालय स्टाफ को भी फैक्टरी संचालन की जानकारी नहीं मिली।