Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजा रघुवंशी मर्डर केस: 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए सोनम समेत सभी 5 आरोपी

All 5 accused including Sonam sent on police remand

All 5 accused including Sonam sent on police remand

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय की एक कोर्ट ने सोनम (Sonam Raghuvanshi) और उसके चारों साथियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। सोनम और उसके साथियों पर आरोप है कि मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या की थी। इस हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की उसके चार साथियों ने मदद की थी। बुधवार को इन सभी को शिलांग की एक अदालत में पेश किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को मंगलवार देर रात मेघालय लाया गया था। जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है।इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम हनीमून मनाने मेघालय आए थे। इसी दौरान राजा की हत्या की गई थी।

2 जून को मिला था राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अरेस्ट किया गया था। जबकि उसके साथियों को राजा की हत्या की साजिश रचने के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया किराजा और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाने के दौरान लापता हो गए थे। इसके बाद राजा का शव 2 जून को एक गड्ढे में मिला था।

बहन दोषी है तो उसे फांसी की सजा मिले: गोविंद

इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम (Sonam Raghuvanshi) के भाई गोविंद ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो राजा के परिवार के साथ हैं। अगर उनकी बहन दोषी है तो उसे फांसी की सजा मिले। परिवार ने भी सोनम से संबंध तोड़ लिए हैं। उसे सजा दिलाने के लिए हम राजा के परिवार की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। गोविंद राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचे। यहां उनकी मां से लिपटकर फूट-फूट कर रोए।

सोनम (Sonam Raghuvanshi) को दीदी बोलता था राज

गोविंद रघुवंसी ने कहा, मैं सच के साथ हूं। राजा के परिवार ने बेटा खोया है। मैंने परिवार से माफी मांगी है। मेरे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ दिया है। मैं खुद को राजा के परिवार का सदस्य मानता हूं और उनके हत्यारों को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। इस दौरान गोविंद ने सोनम और राज के प्रेम संबंधों को नकारा और कहा कि राज सोनम को दीदी बोलता था। सोनम ने मुझे और राज को एक साथ बैठाकर मेरे घर में राखी बांधी है।

‘हां, मैंने ही मर्डर करवाया…’, सबूत देख टूट गई सोनम, रोते-रोते SIT की पूछताछ में कुबूला

गोविंद ने बताया कि राज हमारे यहां नौकरी करता था। वो हमारे ऑफिस में दो-तीन साल से काम कर रहा था। मामले के तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी का राज कुशवाह से पुराना संबंध है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि सोनम ने राजा हत्याकांड में अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं। मगर, जो सबूत सामने आ रहे हैं, उनसे 100 प्रतिशत पता है कि उसी ने वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version