नगराम के भौरा कलां में शुक्रवार को अनियंत्रित कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने नहर में कार गिरते ही मदद के लिए छलांग लगा दी थी। जिससे बच्चे समेत तीन लोगों को बचा लिया गया था। लेकिन दो बच्चे लापता हो गए थे।
शुक्रवार रात में पहुंची एसडीआरएफ की टीम नहर के पास ही कैम्प कर रही थी। शनिवार सूरज की पहली किरण के साथ ही एसडीआरएफ के गोताखोर नहर में जिंदगी तलाशने के लिए उतर गए। सुबह से शुरू हुआ अभियान सूरज ढलने तक जारी रहा, लेकिन दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका।
इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान के मुताबिक शुक्रवार को पीलीभीत मैनीगांव से संगीता मिश्रा परिवार संग अचलीखेड़ा स्थित फार्म हाउस पर नौकरी करने वाले पिता गंगा प्रसाद से मिलने के लिए आईं थीं। संगीता समेत कार में नौ लोग सवार थे। नहर में कार समाने से संगीता, बेटे चाहत, सास रूपा देवी और रिश्तेदार रूपेश समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं, संगीता की बेटी अनन्या (6) और रुद्र (5) लापता थे। जिन्हें तलाशने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया था। इंस्पेक्टर के अनुसार शनिवार सुबह से ही गोताखोर नहर में उतर कर बच्चों को तलाशने के लिए मशक्कत करते रहे। कई घंटों तक नहर की तलहटी तक खंगाली गई। लेकिन मासूमों को तलाशा नहीं जा सका। इंस्पेक्टर के मुताबिक पड़ोसी जिलों में आने वाले रेगुलेटर पर भी सूचना भेजी गई है।
बता दें रामपाल दर्दनाक हादसे में पत्नी संगीता, मां रूपा और बेटे चाहत को खोने से सुधबुध खो बैठा। एक तरफ परिवार के तीन सदस्यों के शवों का पोस्टमार्टम हो रहा था। दूसरी तरफ रामपाल नहर में लापता अनन्या और रुद्र की सलामती की दुआ मांग रहा था। दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम होने के बाद तीनों के शव रिटायर आईएएस अधिकारी के फार्म हाउस पर पहुंचे। जहां संगीता के पिता गंगा प्रसाद मौजूद थे। वह भी बेटी और नाती का शव देख बिलख पड़े। किसी तरह से उन्हें संभाला गया। इसके बाद तीनों शवों को लेकर परिवार वाले पीलीभीत रवाना हो गए।
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त अचलीखेड़ा के पास मौजूद लोगों ने नहर में कार गिरते देख मोबाइल से वीडियो रिकार्ड किया था। जिसमें कार नहर में जाने के बाद धीरे-धीरे समाती हुई नजर आ रही है। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार सवार परिवार को बचाने के लिए जान की परवाह न करते हुए नहर में छलांग लगा दी थी। फुटेज में मदद के लिए प्रयास कर रहे ग्रामीणों भी नजर आ रहे हैं। शनिवार को यह फुटेज तेजी से सोशल मीडिया में वॉयरल हुई। जिसे देखने के बाद हर शख्स भयावह हादसे को देख सिहर उठा।