Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Go First एयरलाइन की सभी उड़ानें 18 अगस्त तक कैंसिल

Go First

Go First

आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी Go First ने अब अपनी सभी उड़ानें 18 अगस्त तक रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने पिछले 3 मई से लगातार अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है.

कंपनी ने एक्स पोस्ट पर ट्वीट कर बताया कि परिचालन कारणों से 18 अगस्त तक Go First की सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. गो फर्स्ट ने कहा कि असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए सभी ग्राहक http:horturl.at/jlrEZ पर जा सकते हैं. किसी तरह के संशय या सवाल मन में होने पर आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं.

Go First की सभी उड़ाने 12 मई तक उड़ानें रद्द, कंपनी ने पैसेंजर्स से कही ये बात

इससे पहले जुलाई के आखिर में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दो महीने से बंद पड़ी Go First एयरलाइन कंपनी को 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी थी. साथ ही एयरलाइन से कहा था कि अंतरिम फंडिंग की उपलब्धता और नियामक से उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी के साथ परिचालन शुरू कर सकता है.

Go First एयरलाइन मई से लगातार अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर रही है. इससे पहले कंपनी ने 16 अगस्त तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था. एयरलाइन के पास करीब 4,200 कर्मचारी हैं.

Exit mobile version