बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के खतरे के मद्देनजर सभी भारतवासियों को एक साल का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यूक्रेन के मौजूदा प्रकरण से सीख लेते हुए सैन्य प्रशिक्षण पर ध्यान देना चाहिए।
टिकैत (Rakesh Tikait) ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों का आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि लंबा चलेगा।
जो पहले घर जाएगा, वह जेल भी जाएगा : राकेश टिकैत
उन्होंने (Rakesh Tikait) कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों पर न तो बात करती है और न ही बातचीत का न्योता देती है, इसलिए किसान आंदोलन होते हैं। उन्होंने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक एमएसपी पर कमेटी भी नहीं बनाई।