लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलाें में पिछले दाे दिनों से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने बारिश (Rain) की चेतावनी वाले जिलों में सभी स्कूल कॉलेज (Schools Closed) मंगलवार को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है।
राज्य सरकार के विशेष सचिव मनाेज कुमार द्वारा सोमवार को जारी आदेश में तेज बारिश का दौर अभी जारी रहने की मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी चेतावनी के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को भी बंद रखने काे कहा है।
गौरतलब है कि माैसम विभाग ने लखनऊ सहित दर्जन भर से अधिक जिलों में मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है।
सीएम योगी ने फतेहपुर निवासी सैनिक शुभम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि
इसे देखते हुए चेतावनी वाले जिलाें में इस आदेश का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षण संस्थान सोमवार को भी बंद रहे। इस बीच लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय मेधावी ने सभी संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में कल अवकाश जारी रखने का आदेश दिया है।