बस्ती। वाल्टरगंज थाना की पुलिस ने रविवार को खनन के नाम पर वसूली करने वाले दो कथित खनन अधिकारियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। दोनों अभियुक्त अपने आपको को पत्रकार भी बताते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वाल्टरगंज थाना पुलिस ने दो फर्जी खनन अधिकारी उमेश लोधी और मनोज पासवान को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इन युवकों ने फर्जी आईडी दिखाकर अपने आपको खनन अधिकारी बताकर बेलहरा ग्राम निवासी आकाश सिंह से सात हजार रुपये ले लिया था। यह लोग उन जगहों का पता लगाते थे, जहां जेसीबी से खुदाई चल रही है।
अपने आपको खनन अधिकारी बताकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर जेसीबी सीज कर मुंहमांगा रुपया ऐंठते थे। ये लोग अपने आपको पत्रकार भी बताते थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।