Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अल्ताफ बुखारी बोले- जम्मू-कश्मीर की महिलाएं ला सकती हैं सकारात्मक बदलाव

अल्ताफ बुखारी

अल्ताफ बुखारी

जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी (एपी) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने घाटी की महिलाओं को सशक्त बनाने की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि किसी भी सभ्य समाज में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में महिलाओं की बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

श्री बुखारी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण तब तक संभव नहीं है जब तक कि सरकार उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम नहीं करती है।

बीजेपी के पूर्व संसाद को कोर्ट ने सुनाई 2 साल कैद की सजा, ये था मामला

श्री बुखारी ने श्रीनगर में एपी के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, “ एक सभ्य समाज के किसी अन्य हिस्से की तरह ही जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक स्तर से लेकर प्रत्येक स्तर पर बदलाव लाने के लिए महिलाओं को काफी अहम भूमिका निभानी होगी।”

पीड़ित परिवार से मिले राहुल-प्रियंका, बोले- परिवार की रक्षा करना यूपी सरकार की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, “ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार को उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि इससे महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में मौजूदगी का अहसास हो। महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास की आवश्यकता है।”

Exit mobile version