चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा शुक्रवार को जारी की गई कैग रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कैग की ताजा रिपोर्ट से साफ है कि अमरिंदर सरकार शासन चलाने में नाकाम साबित हुई है।
प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को कहा कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासन काल में राज्य की शिक्षा में दो फीसदी , स्वास्थ्य पर खर्च में 0.63 फीसदी की कमी आई है। इससे पता चलता है कि कैप्टन सरकार को लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य की कितनी चिंता है।
रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन सरकार ने भारत के अन्य राज्यों की तुलना में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी कम पैसा खर्च किया है। सरकार ने विकास कार्यों पर भी कम खर्च किया है। कैप्टन सिंह राज्य को अंधकार की तरफ ले जा रहे हैं।
पंजाब की सत्ता में आने के लिए लोगों से कई बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन चार वर्ष हो गए, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। वे नहीं चाहते कि राज्य के लोग स्वस्थ रहे और शिक्षित बने। राज्य को माफियाओं के हाथ में सौंप दिया है और खुद माफिया साम्राज्य को चला रहे हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर एक विकास का एक मिशाल पेश किया है। उन्होंने बुनियादी चीजों पर सरकारी खर्च कई गुना बढ़ा दिया है, जिसका लाभ आज देश देख रहा है। आज दिल्ली में सबसे कम मलेरिया और डेंगू के मामले दर्ज होते हैं।
कोरोना महामारी का भी दिल्ली की सरकार ने अपने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण अच्छे तरीके से मुकाबला कर पाई और समय पर उपचार कर लाखों लोगों की जान बचाई। कैप्टन को स्वास्थ और शिक्षा पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगले साल 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को पहली प्राथमिकता देकर सुधार किया जाएगा और इसे बेहतर बनाया जाएगा।