नई दिल्ली| अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की दाखिला प्रक्रिया जारी है। इस बीच एयूडी ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत दाखिला लेने के बाद दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों को एयूडी पूरी फीस वापस देगा।
एयूडी प्रशासन ने कोरोना से उपजे हालातों में आर्थिक चुनौतियों का सामान कर रहे अभिभावकों को राहत देते हुए यह फैसला लिया है। एयूडी ने दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों की फीस वापसी के लिए नई नीति तैयार की है। एयूडी असिस्टेंट रजिस्ट्रार पीआर ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक नई नीति के तहत दो चरणों में फीस वापसी की व्यवस्था की गई है।
NTA ने AISSEE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
इसके तहत 30 नवंबर तक दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों को पूरी फीस वापस दी जाएगी। वहीं, जो छात्र 30 नवंबर के बाद 31 दिसंबर तक दाखिला निरस्त कराते हैं, उन्हें फीस तो पूरी वापस दी जाएगी, लेकिन प्रक्रिया शुल्क के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
एयूडी के इस फैसले से छात्रों व अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। एयूडी असिस्टेंट रजिस्ट्रार पीआर ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष तक पांच चरणों में फीस वापसी का प्रावधान था। इसके तहत दाखिला की अंतिम घोषित तारीख से 15 दिन से अधिक समय से पहले तक दाखिला निरस्त कराने वालों को 100 फीसदी फीस वापस मिलती थी। लेकिन, ऐसे छात्रों को प्रक्रिया शुल्क के तौर पर पांच हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता था।