यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है. पूर्वांचल के दमदार नेताओ में से एक अंबिका चौधरी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन छोड़ दिया। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बसपा को आज एक और झटका दिया है। सीनियर नेता अंबिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। अंबिका पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं। वह पूर्व की सपा सरकारों में मंत्री भी रह चुके हैं।
जीजा की जगह यूपी पुलिस में नौकरी करने वाला साला गिरफ्तार
गौरतलब है कि सपा ने अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके कुछ समय बाद आज अंबिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। वे जल्द फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।