बाराबंकी। एम्बुलेंस प्रकरण (Ambulance Case) में मुख्तार अंसारी गैंग के गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एम्बुलेंस प्रकरण में फरार चल रहे वांछितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को सफेदाबाद पुल के पास से 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम लखनऊ के वजीरगंज निवासी मो. जाफरी उर्फ शाहिद बताया है।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था, उसकी तलाश में टीमें लगी थी। इससे पहले गुरुवार को भी एक आरोपित इसी मामले में पकड़ा गया था। इनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।