Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

America : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प Donald Trump

Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुस्साए ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट वास्तव में मुझे नीचा दिखाना चाहता है। ना तो उसमें किसी प्रकार की समझ है और ना ही साहस।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर फरदीन खान ने अब तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात

यह फैसला कानूनी तौर पर मेरा अपमान है और अमेरिका के लिए शर्मिदगी से भरा है।’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और उनके समर्थकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई। इनमें दलील दी गई थी कि कोर्ट उन कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों के चुनाव परिणामों को पलट दे, जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदार जो बाइडन ने जीत दर्ज की है।

विशेषज्ञों ने किया दावा, टीका लगवाने के बाद अगर पी शराब तो बेअसर होगा टीका

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को जीत मिली है। वे 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने संक्षिप्त और बिना हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा, ‘टेक्सास ने उस प्रकार से न्यायिक संज्ञेय दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिस प्रकार से अन्य राज्य चुनाव आयोजित करते हैं।

आंदोलन में वामपंथियों की घुसपैठ, केंद्र पर भड़के सुखबीर सिंह बादल

इसलिए सभी लंबित प्रस्ताव विवादित करार देते हुए खारिज किए जाते हैं।’ सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो बाइडन के निर्वाचन को चुनौती देते हुए परिणामों को पलटने की कोशिश कर रहे थे।

Exit mobile version