Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22 साल बाद अमेरिका का बदला पूरा, मारा गया दूसरा सबसे बड़ा आतंकी अबू मोहम्मद

अबू मोहम्मद

अबू मोहम्मद मारा गया

अबू बक्रअल-बगदादी के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में प्रवक्‍ता और संगठन का दूसरा सबसे ताकतवर लीडर अबू मोहम्‍मद अल-अदनानी मारा गया है। अदनानी की मौत सीरिया में हुई। आईएसआईएस ने एक बयान जारी करके अपने कमांडर अदनानी के मरने की जानकारी दी।

इस जानकारी को देने के साथ आईएस ने ये भी कहा है कि कमांडर अदनानी की मौत का बदला हर हाल में लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार आईएस का प्रवक्ता उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान के खिलाफ मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया है। अभी आईएस के कमांडर अदनानी के मरने की नाटो ने कोई पुष्टि नहीं की।

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर किया बड़ा एलान

आईएस संचालित अमाक समाचार एजेंसी ने कहा कि अबु मोहम्मद अल अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियानों को पीछे धकेलने के लिए चलाए जा रहे मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया। अदनानी की मौत आईएस के लिए बड़ा झटका होगा। वैसे भी गुट को सीरिया और इराक में पीछे हटना पड़ रहा है। अभी ये अभी साफ नहीं हुआ है कि कमांडर अदनानी की मौत जमीनी हमले में हुई या हवाई हमले में।

मई में एक ऑडियो संदेश में अदनानी ने मुसलमानों से पश्चिमी देशों में हमले करने की अपील की थी। वो खास तौर पर एकल हमलावरों पर जोर देता था। कहा जाता है कि यूरोप और अन्य जगहों पर हमले के मुख्य सूत्रधार अदनानी ही था। अमरीका ने अदनानी पर करीब 50 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था।

UP STF ने प्रतापगढ़ में बरामद की 990 पेटी शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार

1977 में सीरिया के बनाश शहर में पैदा हुए अदनानी का नाम ताहा सोभी फलाहा बताया जा रहा है। अमरीका के मुताबिक अदनानी 2003 में इराक पर हमले के बाद अमरीका की उपस्थिति का विरोध करने वाला पहला विदेशी लड़ाका था।

जानकारों का मानना है कि अदनानी की मौत से भविष्य में आतंकी संगठन आईएसआईएस के भविष्य पर खास फर्क पड़ेगा। फॉरेन पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के फेलो ने बताया कि इस खबर से साफ होता है कि इस आतंकी संगठन का पतन होने वाला है। अदनानी इस संगठन का महत्वपूर्ण आदमी था। वो संगठन के लिए ऑनलाइन नियुक्ति भी करता था। अदनानी की मौत के दूरगामी असर होंगे। ये इस संगठन के लिए बड़ा धक्का होगा। वहीं आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ कोलीन.पी.क्लार्क कहते हैं कि आईएसआईएस के लिए अदनानी का विकल्प ढूंढना आसान नहीं होगा। क्लार्क ने अदनानी की मौत की सूचना के बाद ट्विटर पर ये लिखा। ब्रिजेट मोरंग जिन्होंने आईएसआई की ग्लोबल स्ट्रेटजी पर गहराई से अध्ययन किया है वो कहते हैं अदनानी जल्द ही आईएसआईएस का मुखिया बनने वाला था। अब ये साफ नहीं हो रहा कि अदनानी का काम कौन करेगा। अब सवाल ये है कि आतंकी संगठन आईएस अदनानी की मौत को कैसे वहन करेगा।

Exit mobile version