कटरा। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उन्होंने मंदिर से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत की। गृह मंत्री का अपनी यात्रा के दौरान गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मिलने की योजना है।
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। अधिकारियों ने कल सोमवार को बताया कि अमित शाह के दौरे के मद्देनजर कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज मंगलवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।
पांव पखार मातृशक्ति के सम्मान को सीएम योगी ने किया प्रतिष्ठित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कटरा के माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और आम लोगों से भी मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कटरा में लोगों से मिलते हुए। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह भी मौजूद थे।