Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का किया शुभारंभ

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां के बन्नू स्कूल मैदान में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना और पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना का शुभारम्भ किया। इस योकना से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय और श्रम की भी बचत होगी।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड को पूर्व पीएम अटल अटल बिहारी बाजपेयी ने किया और इसे संवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि पैक्स सोसाइटी के कंप्यूटरीकृत होने से सोसाइटी के सदस्यों को लाभ होगा। केंद्र सरकार भी अब यह कदम उठा रही है। हो सकता है के निकट भविष्य में देश के सभी राज्य उत्तराखंड के माडल को अपनाएं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले कहा था कि अगर उत्तराखंड में सत्ता में आए तो विकास नरेन्द्र मोदी करेंगे। आज उत्तराखंड में चहुंमुखी विकास हो रहा है। जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने घसियारी कल्याण योजना को लेकर कहा कि पहाड़ में महिलाएं विषम परिस्थियों में कार्य करती हैं। इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा।

इस कार्यक्रम का प्रदेश के 950 स्थानों पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इसमें 650 पैक्स समित, सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय एवं अन्य 300 बैंक शाखाओं सहित 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल हैं। पैक्स समितियों एवं बैंक शाखाओं में संबंधित प्रबंधक, अधिकारी, समिति के सदस्य एवं स्टॉफ मौजूद हैं। मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ होते ही साइलेज वितरण केन्द्रों पर विभागीय कार्मिकों की ओर से लाभार्थियों को साइलेज के पैकेज वितरित किया गया।

पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, जयशंकर और अजीत डोभाल भी रहे मौजूद

इस मौके पर विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्ध’ का विमोचन करेंगे। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय गृह मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अमित शाह के स्वागत के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप विशेष रूप से तैयार की गई ‘गंगाजली’ एवं उत्तराखंड के पर्वतीय शैली के परम्परागत घरों की काष्ठ निर्मित प्रतिकृति भेंट की गई। ‘गंगाजली’ सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन का एक महत्वाकांक्षी उत्पाद है, जिसे देवप्रयाग में तैयार किया गया है।

सीएम योगी ने गोमय दीप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए किया रवाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शाह आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए रात डेढ़ बजे उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने पूरे दिन राज्य का भ्रमण किया। इसके लिए उत्तराखंडवासियों की ओर से आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने हमेशा ही उत्तराखंड की चिंता की है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा, काबीना मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यतीश्वरानंद, मेयर सुनील उनियाल गामा, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, सुरेश भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version