बागलकोट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पाटी पर रविवार को तीखा हमला किया है। अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा कि आखिर उसने किसानों को सालाना 6 हजार रुपये क्यों नहीं दिए?
हजरतबल दरगाह में कश्मीर रेंज के आईजीपी टेका माथा, शांति-समृद्धि के लिए मांगी दुआ
शाह ने एक बार फिर से दोहराया कि नए कृषि कानून से किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने ये बातें कर्नाटक के बागलकोट में एक रैली के दौरान कही। बता दें कि अमित शाह इस वक्त दो दिनों के दौरे पर कर्नाटक में हैं।
I would like to ask Congress leaders who are talking in favour of farmers, why didn't you give Rs 6,000 per year to farmers or made Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana or amended ethanol policy when you were in power? Because your intention was not right: Union Home Minister Amit
— ANI (@ANI) January 17, 2021
अमित शाह ने कहा कि मैं उन कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं। आपने किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था।
अमित शाह ने एक बार फिर से दोहराया कि नए कृषि कानून से किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। तीनों कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे। अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं।
बता दें कि किसान आंदोलन लगातार जारी है। अब तक सरकार के साथ किसानों के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को आंदोलनरत किसान संगठनों से कहा कि वे एक आपसी अनौपचारिक समूह बनाकर तीनों कृषि कानूनों पर यदि कोई ठोस मसौदा सरकार के समक्ष पेश करते हैं तो वो ‘खुले मन’ से उसपर चर्चा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से नौवें दौर की वार्ता ‘सौहार्दपूर्ण माहौल’ में हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि 19 जनवरी को होने वाली अगले दौर की बैठक में किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है।