Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमर सिंह के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन,ऐसे जताया शोक

अमर सिंह के निधन पर भावुक हुए अमिताभ Amitabh becomes emotional after Amar Singh's death

अमर सिंह के निधन पर भावुक हुए अमिताभ

 

मुंबई। समाजवादी पार्टी के पूर्वनेता व राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सोशल मीडिया पर अमर सिंह के निधन की खबर आने के बाद राजनीतिक और मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

TikTok की जल्द हो सकती है भारत में एंट्री, माइक्रोसॉफ्ट से हुआ सौदा

इस बीच कभी अमर सिंह के काफी करीबी रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी शोक जाहिर किया है। बता दें कि अमिताभ ने कुछ देर पहले ही एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर नजर आ रही है। वहीं तस्वीर में अमिताभ सिर झुकाए हैं। बड़ी बात है कि अमिताभ ने इस ट्वीट के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा है। लेकिन बिन कुछ कहे अमिताभ ने ये जाहिर कर दिया है कि अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर उनका दिल टूट गया है।

नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौके पर मौत

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के बीच हुए विवाद हमेशा में सुर्खियों में रहे हैं। एक समय था जब अमर सिंह अमिताभ बच्चन के खास हुआ करते थे, लेकिन दोनों के परिवारों के बीच एक समय के बाद ऐसी खटास आ गई कि उसके बाद वह कभी साथ नजर नहीं आए।

अमर सिंह इसकी वजह हमेशा जया बच्चन को मानते थे। अमर सिंह अक्सर कई साक्षात्कार में बच्चन परिवार पर कई बातें कह जाते थे और तंज कसते थे, लेकिन बच्चन परिवार की तरफ से कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया।

एक बार जब एक साक्षात्कार के दौरान अमिताभ बच्चन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का बेहद की सहज उत्तर दिया। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अमर सिंह को दोस्त मानते हैं और इस बात से आहत नहीं है।

अमिताभ ने कहा कि अमर सिंह हमारे मित्र हैं, हमारे उनके बीच विवाद नहीं है और उनको ये अधिकार है कि वह हमारे बारे में जो चाहें, कह सकते हैं।

दिल्ली के डॉक्टरों ने 105 साल की कोरोना संक्रमित महिला को ठीक करके उनके परिवार को दी ‘ईदी’

गौरतलब है कि अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी 1956 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था। उन्होंने कोलकाता के सैंट जेवियर्स कॉलेज से कानून की डिग्री ली थी। वह पहली बार साल 1996 में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे। अपने राजनीतिक करियर में अमर सिंह कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे। अपने लंबे राजनीतिक करियर में वे कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के करीब रहे।

वहीं दूसरी ओर बात अमिताभ बच्चन की करें तो अभिनेता कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और फिलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमिताभ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हैं। वहीं बाद में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक तरफ जहां ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना को मात देकर घर वापसी कर चुके हैं तो वहीं अभिषेक और अमिताभ अस्पताल में ही भर्ती हैं।

Exit mobile version