नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर कर फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं। अब अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर कर अपना ही मजाक उड़ाया है, जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है।
दिल्ली : शादियों में अब सिर्फ 50 मेहमान हो सकेंगे शामिल, एलजी ने दी मंजूरी
इस फोटो में अमिताभ बच्चन 70 के दशक के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने बेल बॉटम पैंट और व्हाइट शर्ट में पहन रखी है जो कि काफी ढीले-ढाले है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब लहराने वाले ट्राउजर्स पहनना काफी नहीं था बल्कि भड़कीली स्लीव्स वाले शर्ट भी पहननी पड़ती थी।’ बिग बी के इस फोटो पर फैन्स फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं।
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के लिए इस बार की दिवाली प्राउड करने वाली रही है क्योंकि पोलैंड में उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा के पास लोगों ने दीपक जलाया था। बिग बी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन की प्रतिमा की फोटो शेयर की थी। बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ‘पोलैंड के व्रोकला में बाबूजी की प्रतिमा के आगे दीया रखकर उनका सम्मान किया गया। सम्मान और गर्व।’