नई दिल्ली| कौन बनेगा करोड़पति 12 का शुक्रवार को पहला कर्मवीर स्पेशल एपिसोड है। शो मे मेहमान के रूप में उदयपुर की संस्था आजीविका के संस्थापक राजीव खंडेलवाल और कृष्णावतार शर्मा आए। बता दें कि कृष्णावतार शर्मा और राजीव खंडेलवाल एक गैर-लाभकारी संगठन के संस्थापक है जो प्रवासी मजदूरों की मदद करते हैं।
बिग बी ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा, ‘बात इसी साल मई-जून की है जब सब कुछ बंद था। हमने लाखों की तदाद में मजदूरों को नंगे पांव अपने बेजान थके बच्चों कांधे पर लादकर चलते देखा है। कृष्णावतार और राजीव की संस्था आजीविका ने 5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मदद की।’
कोरोना वायरस पर पोती आराध्या ने अमिताभ बच्चन को दी यह सीख
इस दौरान बिग बी दोनों से लॉकडाउन के वक्त मजदूरों को हुई दिक्कतों के बारे में बात करते हैं। बिग बी यह भी बताते हैं कि उन्होंने भी लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाया था।
बिग बी कहते हैं, ‘अब अपने बारे में क्या कहना, लेकिन जब हमें पता चला कि मजदूरों को घर जाने में दिक्कतें हो रही हैं तो हमने उनके लिए बस और ट्रेन बुक की। लेकिन फिर हमें पता चला कि ट्रेन नहीं चल रही है तो हमने फिर हवाई जहाज के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया।’