Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लिखा- उम्मीद पर दुनिया कायम है

नई दिल्ली| महानायक अमिताभ बच्चन का बीते कई दिनों से नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है। फैन्स उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब बिग बी ने जलसा के बाहर की तस्वीरें साझा की हैं।

अनुराग कश्यप ने नेपोटिज्म की बहस में खींचा टाइगर श्रॉफ का नाम

मालूम हो कि हर रविवार को वह घर से बाहर निकलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते थे, लेकिन कोरोना के चलते अभी जलसा के बाहर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसका जिक्र किया है।

उन्होंने लिखा, ”जो हाथ आप प्यार और समर्थन के साथ उठाते हैं वही मेरी मजबूती है। यह मैं कभी भी अपने सिस्टम से गायब नहीं होने दूंगा। मेरी मदद करो भगवान। ये जलसा के फाटक आज सील हैं। सुनसान हैं लेकिन उम्मीद पे दुनिया कायम है। ईश्वर की इच्छा है कि वे फिर से प्रेम से भर जाएं।”

फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने पर अंकिता लोखंडे ने कहा- एक आखिरी बार

गौरतलब है कि हाल ही में खबरें आईं कि अमिताभ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। बिग बी ने कहा कि उनके कोरोना से ठीक होने की खबरें गलत हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है।” मालूम हो कि लगभग दो हफ्ते से अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव होने के चलते ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम क्वारंटाइन में थे, लेकिन बाद में उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Exit mobile version