जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब तौकते तूफान ने तबाही मचा रखी है। तौकते तूफान के कारण मुंबई में सोमवार को आई तेज बारिश के कारण पूरा मुंबई जलमग्न हो गया। मुंबई के कई इलाके पूरी तरह डूब गया। बता दे तेज बारिश के कारण महानायक अमिताभ बच्चन का दफ्तर ‘जनक’ भी जलमग्न हो गया। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ब्लॉग के जरिए दी। बिग बी का ऑफिस जनक उनके घर ‘जलसा’ के एकदम नजदीक है। वह अपने सारे जरूरी काम यहीं निपटाते हैं। उन्होंने अपना जिम भी यहीं बना रखा है।
अमिताब ने अपने हाल ही के ब्लॉग में किया तौकते के बाद आई तबाही का जिक्र। उन्होंने कहा मेरे ऑफिस के चारों तरफ पानी-पानी हो गया है। जिसको निकालने के लिए पूरे स्टाफ ने बहुत मेहनत की। इस दौरान वह पूरी तरह भीग गए थे, जिसके बाद मैंने अपनी टीशर्ट्स और अभिषेक की टीम पिंक पैंथर्स की टीम की टीसर्ट्स उन्हें पहनने के लिए दीं।
दिव्यांका त्रिपाठी ने केपटाउन से मचाई भारत में आग, फैंस बोले…
वे इतना ही कह कर नहीं थमे उन्होंने आगे अपने ब्लॉग में तौकते तूफान के कारण मुंबई में हुए भारी नुकसान का जिक्र करते हुए लिखा, ‘तौकते तूफान के बीच चारों तरफ भयंकर सन्नाटा पसरा हुआ है… पूरे दिन बारिश होती रही… पेड़ गिर गए हैं, चारों तरफ पानी बह रहा है…और जनक में बाढ़ आ गई है।..बारिश से बचने के लिए जो प्लास्टिक कवर तैयार किया गया था वह फट गया…बारिश के कारण स्टाफ के रहने के लिए बनाए गए शेट और शेल्टर उड़ गए…लेकिन लड़ाई की भावना बनी हुई है…।’