राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर बृहस्पतिवार को पहुंचीं। अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्यपाल ने गंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार दोपहर गंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। राज्यपाल ने लाल चुनरी ओढ़ाकर, टीका लगाकर, फल की टोकरी एवं पोषण पोटली देकर गर्भवतियों की गोद भराई की रस्म पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक पोषण पोटली देकर शीघ्र स्वस्थ एवं पोषित होने की कामना की।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर फल की टोकरी एवं पोषण पोटली देने के दौरान उन्होंने महिलाओं से इनका स्वयं सेवन करने का आग्रह किया। कहा कि जब आप स्वस्थ रहेंगी तभी स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी। इसके बाद राज्यपाल बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना हो गईं।
विश्वविद्यालयों की जांची प्रगति रिपोर्ट
कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन बृहस्पतिवार को काशी विद्यापीठ की प्रगति रिपोर्ट जांची थी। इस दौरान महीनेभर की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही आगामी महीने में होने वाले कार्यों, परीक्षाओं के बारे में और नए सत्र में प्रवेश के साथ ही शोध कार्यों की भी समीक्षा की।
नड्डा ने यूपी की धरती को नमन किया, कहा- योगी ने बदली यूपी की तस्वीर
बृहस्पतिवार को कुलाधिपति के सामने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति ने महीनेभर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें विकास कार्य, परीक्षा, प्रवेश, निर्माण कार्य, महिला अध्ययन केंद्र की गतिविधियों को शामिल किया गया है।
कुलाधिपति ने नई शिक्षा नीति के अनुसार नए सत्र से न्यूनतम समान पाठ्यक्रम लागू करने, सत्र को नियमित करने, परीक्षाओं को शुचितापूर्ण कराने, समय से परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्देश दिया। दोनाें कुलपतियों ने बताया कि निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए समिति गठित की गई और महिला अध्ययन केंद्र की ओर से गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।