Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आनंदीबेन ने कहा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ‘व्यक्ति’ से ज्यादा ‘सेवा’ को प्रोत्साहित करता है

Governor Anandiben

Governor Anandiben

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल कहा है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ‘व्यक्ति’ से ज्यादा ‘सेवा’ को प्रोत्साहित करता है।

श्रीमती आनंदीबेन ने शुक्रवार को यहां राजभवन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुख्यालय द्वारा ‘गांधी जी के जीवन दर्शन’ पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन से प्रभावित स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन का हमारी भावी पीढ़ी को अनुशासित करने और उनमें देशभक्ति की भावना भरने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यह संगठन बच्चों में देश प्रेम, परोपकार तथा जरूरतमंदों की मदद करने के लिये प्रेरित करता है, ताकि वे भविष्य में संवेदनशील नागरिक बनकर देश और समाज के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एक ऐसा अभियान है जो ‘व्यक्ति’ से ज्यादा ‘सेवा’ को प्रोत्साहित करता है। जीवन के सफर में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों के समाधान के लिये ‘हमेशा तैयार रहो’ ही स्काउट्स एवं गाइड्स का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन अपने शैक्षणिक प्रशिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहसिक गतिविधियों को अनुशासित माहौल में एकत्रित कर युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

रिश्ते शर्मसार : दामाद से अवैध सबंध का विरोध करने पर पत्नी ने की पति की हत्या

उन्होंने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा देश भर में एक करोड़ वालंटियर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश में भी इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी।

राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी के देश में हम अब ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का अभियान चला रहे हैं, यह हम लोगों के लिए शर्म की बात है। गांधी जी ने बहुत पहले ही बेटियों की शिक्षा पर तब ध्यान दिया था, जब कोई इनकी शिक्षा की कल्पना भी नहीं करता था। उनके जीवन दर्शन से हमें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

मप्र विधानसभा उपचुनाव : बसपा ने दस प्रत्याशियों की सूची जारी की

इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संस्था के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 अनिल कुमार जैन, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के0के0 खंडेलवाल, राष्ट्रीय हेडक्र्वाटर आयुक्त मनीष मेहता एवं निदेशक राज कुमार कौशिक समेत अन्य लोग आनलाइन जुड़े हुए थे।

Exit mobile version